मनोहर पर्रिकर संन्यास लेने की बात से पलटे | Parrikar hints at retirement from politics

2019-09-20 1

देश के रक्षामंत्री और गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर 60 वर्ष की उम्र में राजनीति से संन्यास लेने की बात से पलट गए हैं। उन्होंने कहा था कि लोगों को 60 साल का होने पर अपने रिटायरमेंट के बारे में सोचना चाहिए। 13 दिसंबर को मैं 60 साल का हो जाऊंगा, इसलिए इसे देखते हुए मैंने दो-तीन साल पहले से ही इसके बारे में सोचना शुरू कर दिया था। मीडिया में उनके संन्यास लेने की खबर आते ही पर्रिकर ने सफाई दी कि 60 साल की उम्र होने पर संन्यास लेने की बात मैंने हल्के फुल्के अंदाज में कही थी, जिसे गंभीरता से लिया गया। फिलहाल उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है। मैंने 60 साल की उम्र में संन्यास की बात सरकारी कर्मचारियों के संदर्भ में कही थी।